मंगलवार, 21 मार्च 2017

राम बसे मेरे अंतस में

Ram se bada na koi,Lord Shri Ram














जिस घर में मेरे राम बसे
उस घर में मेरे प्राण बसे

नैन थके पर वो ना दिखे
दीप जलाये, गीत सुनाये
हर पथ पर एक आस जगाये
सागर से मोती चुन लाए
अम्बर से तारे चुन लाए
फिर भी क्यों ना मेरे राम मिले
जिस घर में मेरे राम बसे
उस घर में मेरे प्राण बसे

मंदिर छाने महल भी छाने
वन उपवन और ताल भी छाने
मन मंदिर में लगा के ताले
ढूंढ रही मैं  राम को
जिस घर में मेरे राम बसे
उस घर में मेरे प्राण बसे

उजियारे की किरण दिखी
अंधकार में ज्योत जगी
जिनको ढूंढा घर घर में
राम तो मेरे मन में बसे
जिस घर में मेरे राम बसे
उस घर में मेरे प्राण बसे

जहाँ राम बसे वहाँ छल ना बसे
निर्मल मन में अमिट छवि बसे
छोड़ दिए सारे लोभ और मोह
पहचान लिया मैंने राम को
जिस घर में मेरे राम बसे
उस घर में मेरे प्राण बसे

गुरुवार, 16 मार्च 2017

क्यों तुम जैसी हो जाऊं


your thought why my thought,individual







Pic Courtesy:The increase woman.com
अगर मैं भी तुम सी हो जाऊ
तो मेरा मुझ में क्या रहा
असर बात का सिर्फ मुलाकात तक रहे
सिमट जाये मेरी शख्सियत तुम में
तो मेरा मुझ में क्या रहा
तेज हवा,आंधी से उखड कर
बस जाऊ कही और
तो मेरा मुझमे क्या रहा
बह जाऊ तेरी बातो के दरिया में
डूब जाऊं तेरे सपनो की दुनिया में
तो मेरा मुझ में क्या रहा
तेरी सोच को बना लू अपनी सोच
दुनिया में कमा लू रत्ती भर नाम
तो मेरा मुझमे क्या रहा
पंख अपने काट दूँ
छोड़ दूँ सारा खुला आसमान
बैठ जाऊ लेकर तेरी ख्वाहिशो का पुलिंदा
तो मेरा मुझ में क्या रहा
तू कहे हाँ तो मैं कहूँ हाँ
तू कहे बैठ और मैं बैठ जाऊं
तो मेरा मुझ में क्या रहा
हर कदम पर साथ चल देना
खुद को तुम में रंग देना
अगर यही किस्मत बना लूँ मैं
तो मेरा मुझ में क्या रहा
इंसान साथ रहे
सोच जुदा हो तो क्या
दिल में प्यार रहे सम्मान रहे
विचार अलग हो तो क्या
अगर में भी तुम सी हो जाऊं
तो मेरा मुझ में रहेगा क्या

बुधवार, 8 मार्च 2017

शक्ति

shakti se anjan,mother earthPic Courtesy:The Goddess Guide to life









ना शब्द बांध सकते है मेरे अहसास की ताकत
ना साँझ रोक सकी मेरी मंज़िलो की सड़क
ना मुश्किलें जान सकी मेरे इरादों की ताकत
ना सुबह ले सकी मेरी ताज़गी की महक
ना वस्त्र ढक सके मेरी खूबसूरती की झलक
ना अम्बर समझ सका मेरी ऊंचाई का महत्व
ना सागर की गहराई समझ पाई मेरे मन की गहराई
ना मेरी राख ही समझा पाई मेरे अपनों को मेरा अस्तित्व
एक धरती का सहारा है जिसने औरत के अस्तित्व को खुद से संवारा है
सहती है बहती है न कहती है बस अपने हर गुण से मेरी कहानी कहती है

सोमवार, 6 मार्च 2017

फ्रेंड्स वर्ल्ड

 PIC Courtesy:Friends Archive
Friends forever,Best friends









 कुछ पल ऐसे भी जीकर देखो
जहाँ साथ हो वो जिन संग खेले हम
बात बात पर हंस देना कभी मचल के हाई फाइव देना
वो लम्हे ज़िन्दगी होंगे या ज़िन्दगी उनमे कुछ खास होगी
कुछ भूली बिसरी यादें ताज़ा होंगी
कुछ नए सपनो की बातें होँगी
कंधे पर हाथ उनका होगा जिन संग बीते बचपन के दिन
कभी हाँ होगी कभी ना होगी
 ज़िन्दगी सिर्फ दोस्तों के संग ज़िन्दगी होगी
जोश को कुछ और बढ़ा देंगे और रोते को हँसा देंगे
दोस्तों संग बीतें ये पल जीवन में खुशियां भर देंगे
पीछे छूटते लम्हो को दोस्तों संग फिर से जी लेंगे
गम का बादल बरसेगा मन का आँगन गीला होगा
खुशियों से सराबोर जीवन होगा
कुछ पल ऐसे भी जीकर देखो
लंबा सूना रास्ता जीवन का
दोस्तों संग छोटा और महका होगा
जब फंस जाओ मंझदार में राह मिलेगी इसी संसार में
यहाँ ना कोई छोटा है किसी से
यहाँ ना कोई बड़ा है किसी से
ये पल ज़िन्दगी की रवानी है
 अटके भटके का किनारा है
जीकर देखो इन लम्हो को
जीवन नया कुछ और रवां होगा
एक आईना होता है हर एक दोस्त
मिटता अक्स फिर उभरेगा
खुशकिस्मत होते है वो लोग
जिन्हें ये पल मिलते है
कुछ पल ऐसे भी जीकर देखो
जहाँ साथ हो वो जिन संग खेले हम

शुक्रवार, 3 मार्च 2017

एक शहर जो सोता ही नहीं

Pic Courtesy India.com

ek shehar jo sota hi nahi                                                  









इस  शहर से मिलो जो सोता ही नहीं
ख्वाब बुने जाते है यहाँ..
क्यों इंसान यहाँ सोता ही नहीं
मंज़िल तक पहुंचे कैसे 
रास्ते यहाँ ख़त्म होते ही नहीं 

इस  शहर से मिलो जो सोता ही नहीं
दौड़ती भागती ज़िन्दगी है 
स्टेशन आए तब भी रूकती ही नहीं 
यहाँ दर्द का घर बनता ही नहीं 
सागर हर ग़म पी जाता है

इस शहर से मिलो जो सोता ही नहीं
हर घर एक जैसा दिखता है यहाँ 
जगह कम कितनी भी हो घर में
ज़िन्दगी अनेको बसती है वहाँ
अम्बर पर खिले तारों को 
ये शहर ठेंगा दिखलाता है
रात ज़मी पर तारों से सुन्दर जहाँ बसाता है


इस शहर से मिलो जो सोता ही नहीं
सोना चाहे भी तो मन सोता ही नहीं 
कुछ और पाने के लालच में 
क्यों जीवन की आखिरी सांस में भी 
जीने की वजह बाकी रह जाती है 

इस  शहर से मिलो जो सोता ही नहीं
मेरे देश का इंजन हो अगर ये शहर 
हर शहर में जान आ जाएगी
रुके हुए कुछ शहरो को 
थोड़ी गति तो मिल जाएगी