Pic Courtsey:Google
इश्क़ की गली से ना
गुज़रना कभी
रूह पीछे छोड़ देह
आगे बढ़ जाएगी
ज़िन्दगी का नाम
शेष होगा
ज़िन्दगी बहुत पीछे
छूट जाएँगी
बातें मुलाकाते
खूब होंगी लेकिन
किसी खास का इंतज़ार
हर पल रहेगा
इश्क़ की गली से ना
गुज़रना कभी
ख़्वाब सिमट जायेंगे
हक़ीक़त रूबरू होगी