कैसी होंगी वो आँखे जो मेरा आईना बनेंगी
जिन आँखों के उजालों में मेरे अँधेरे फ़ना होंगे
समंदर सी अथाह उस नयी दुनिया में प्यार के रंग चलन से कुछ जुदा होंगे
नूर की गिरती उन बूंदो की तलाश में कब से निकले है हम
बड़ी उलझन है कब कहाँ मिलेंगी वो,जिनका इंतज़ार कितने जन्मों से है
इशारे तो बहुत मिलते है मगर
आँखों से बात करे वो मिलता ही नहीं
सच तो ये है की आजकल कोई आँखों से बात करता ही नहीं
भीड़ में, तन्हाई में किस्सो में, कहानी में एक अक्स उभरता है अक्सर
कहाँ ढुँढू उसकी उन दो आँखों को
जिनकी ख़ामोशी हमसे बहुत कुछ कहा करती है
उन आँखों की महकती खुशबू हर ज़माने में बहा करती है
रूह को छूती वो नूर की बून्द मुझे मिल जाये कही
इससे पहले के डूब जाये दिल की कश्ती
खुदा अब जल्द मिल जाये उन आखों का किनारा कहीँ
नहीं तो इश्क़ का मतलब ही समझा दे ज़माने को सही
जिन आँखों के उजालों में मेरे अँधेरे फ़ना होंगे
समंदर सी अथाह उस नयी दुनिया में प्यार के रंग चलन से कुछ जुदा होंगे
नूर की गिरती उन बूंदो की तलाश में कब से निकले है हम
बड़ी उलझन है कब कहाँ मिलेंगी वो,जिनका इंतज़ार कितने जन्मों से है
इशारे तो बहुत मिलते है मगर
आँखों से बात करे वो मिलता ही नहीं
सच तो ये है की आजकल कोई आँखों से बात करता ही नहीं
भीड़ में, तन्हाई में किस्सो में, कहानी में एक अक्स उभरता है अक्सर
कहाँ ढुँढू उसकी उन दो आँखों को
जिनकी ख़ामोशी हमसे बहुत कुछ कहा करती है
उन आँखों की महकती खुशबू हर ज़माने में बहा करती है
रूह को छूती वो नूर की बून्द मुझे मिल जाये कही
इससे पहले के डूब जाये दिल की कश्ती
खुदा अब जल्द मिल जाये उन आखों का किनारा कहीँ
नहीं तो इश्क़ का मतलब ही समझा दे ज़माने को सही