सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

काला चश्मा



मैं ब्रम्हा हूँ जो कहा वही सत्य बाकी सब मिथ्या 
अचरज है ये ब्रम्ह ज्ञान कुछ लोगो को विरासत में मिलता है 
कलयुग में ये ज्ञान काले चश्मे से बहता है 
कुछ यहाँ से सुनो कुछ वहाँ से सुनो फिर मुनादी करो 
मनुष्य का अपना सामर्थ्य और ज्ञान यहाँ आवश्यक नहीं 
सिर्फ चश्मा काला हो तो आकाशवाणी में परम आनंद हो 
आजकल आकाशवाणी फेसबुक पर ज्यादा गूँजती है 
सुरो को ललकारने के लिए असुर शक्ति का प्रयोग 
दूर से फेंके गए इस प्रक्षेपात्र का असर विज्ञापन के साथ
अंदाज़ नया है पर काला चश्मा वही 
काले चश्मे से ना सिर्फ उजाला भी काला नज़र आता है 
बल्कि दिमाग का जाला भी नज़र आता है 
इंसान खुद को ईश्वर तुल्य समझता है अपनों का अनादर करता है 
सच तो ये है पहाड़ी पर बैठा वो भ्रम में जीता है 
ज्ञान की गंगा बहाता है और खुद पानी से भी डरता है (अहम् ब्रम्हास्मि )