लिखने की वजह खुद में खुद की तलाश है
बुधवार, 24 जनवरी 2018
प्रतिभा
Pic Courtsey : Google
छिपी हूँ मन के भीतर
बाहर निकालो
मुझसे मिलो तो सही
मैं एक और ज़िन्दगी हूँ
बसती हूँ तुम में ही में कहीं
लोग प्रतिभा कहते है मुझे
ढूंढ लो मुझे
इससे पहले की मैं सिमट जाऊं
भीतर ही कहीँ
आकर मिलो नई ज़िन्दगी से
बदल सकते हो अपनी छवि
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)