रविवार, 13 नवंबर 2016

हमारी फ़िल्मी ज़िन्दगी

reel,life,in,real,life,nakli,zindai,filmy,kirdar,friends,dost,foreigntrips,plans,action,angryman,fights,dialouges,chats
असल ज़िन्दगी में रील लाइफ का असर दिखने लगा है
सीधी सरल तो कभी मुश्किल राह के सफर में
ग्राफिकल इफ़ेक्ट नज़र आ ही जाता है
बातें कम होने लगी है संवाद कुछ ज्यादा
हर गली नुक्कड़ से एंग्री एक्शन की खबरे रोज मिलती है
दोस्तों की मत पूछिये घर मिलने आते नहीं
साथ विदेश घूमने के प्लान बनाते है
एक वक्त था सच्चे हमसफ़र के इंतज़ार में ज़िन्दगी गुज़ार दी जाती थी
अब हर गली में उसका एक आशिक बैठा है
जिसके साथ ज़िन्दगी नहीं सिर्फ कुछ समय बिताने की तमन्ना रहती है
जिन फिल्मो के किरदार इंसान मनोरंजन के लिए गढ़ता था
अब वही किरदार हर इंसान में नज़र आता है