बुधवार, 24 जनवरी 2018

प्रतिभा

hidden talent
















Pic Courtsey : Google
छिपी हूँ मन के भीतर 
बाहर निकालो 
मुझसे मिलो तो सही 
मैं एक और ज़िन्दगी हूँ 
बसती हूँ तुम में ही में कहीं
लोग प्रतिभा कहते है मुझे  
ढूंढ लो मुझे 
इससे पहले की मैं सिमट जाऊं
भीतर ही कहीँ
आकर मिलो नई ज़िन्दगी से 
बदल सकते हो अपनी छवि

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

इश्क़ नहीं आसां

Pic Courtsey:Google
इश्क़ की गली से ना 
गुज़रना कभी 
रूह पीछे छोड़ देह 
आगे बढ़ जाएगी 

ज़िन्दगी का नाम 
शेष होगा 
ज़िन्दगी बहुत पीछे 
छूट जाएँगी 

बातें मुलाकाते 
खूब होंगी लेकिन 
किसी खास का इंतज़ार 
हर पल रहेगा 

इश्क़ की गली से ना 
गुज़रना कभी 
ख़्वाब सिमट जायेंगे 
हक़ीक़त रूबरू होगी 

सोमवार, 1 जनवरी 2018

नई इबारत

Nai ibarat
Pic Courtsey:Google
ना कागज़ पर 
ना कलम से 
लिखना है हमको 
तकदीर कर्म से 
जो बीत गई 
वो बात गई 
उठो, बढ़ो 
लेकर नया जोश
नई चुनौतियां 
नए रास्तें 
पर याद रखो 
पुराने अनुभव 
नज़र मंज़िल पर  
और दृढ इरादे 
फिर कौन रोकेगा 
सफर के रास्तें